*ट्रैनों की रफ्तार क्या कोरोना को देगी दावत?*
*संवाददाता अरविन्द मिश्रा*
देश में कोरोना वायरस ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है, पिछले 24 घंटों में 4000 से ज्यादा नए मामले सामने आए है,जिनमें 21 लोगों कि मौत हो गई है, इन आंकड़ों ने सभी रिकॉड तोड़ दिया। वहीं पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हजार के पार पहुंच चुकी है जिनमें करीब 2206 लोगों को कोरोना वायरस मौत की नींद सुला चुका है वहीं ठीक होने वालों की बात करें तो अब तक लगभग 30 हजार लोग कोरोना की लड़ाई लड़ कर स्वास्थ हो चुके है।
देश में लगातार कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवी बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं, बैठक में कोरोना से लड़ने की आगे की रणनीति तय कि जाएगी। वहीं कल से रेलगाड़िया पटरी पर लौटेने जा रही है, जिसकी टिकटे आज शाम 4 बजे से ऑनलाइन बुंकिंग की जाएगी । टिकट रैलवे स्टेशन टिकट कांउटर पर नहीं मिलेगी, यात्रा के लिए आपको टिकट ऑनलाइन की बुंकिग करनी होगी, कल यानी 12 मई को नई दिल्ली से 15 जगहों के लिए ट्रैने चलेंगी।
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए केंद्र का ये फैसला काफी हद तक कोरोना को न्योता देने जैसा है, शराब की दुकाने खुलने के बाद का मंजर देश पहले ही देख रहा है, ठेके खुलते ही कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, और अब ट्रैने चलेंगी तो एक मरीज अपने गांव कस्बे में भी वायरस ले जाएगा जो आगे जाके बुहत ही घातक साबित हो सकता है