<no title>कालपी मे  कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या पहुँची सात

 


कालपी मे  कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या पहुँची सात 


एक ही घर के है सातों लोग
बल्लभनगर उरई से सभी का है रिश्ता


कालपी (जालौन)
शनिवार की शाम को पति-पत्नी के कोरोंना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही एक ही घर के संक्रमित की तादात कालपी में सात पहुंच गई है। दोनों पति-पत्नी बल्लभ नगर के संक्रमित के बहन बहनोई हैं।शाम तक संक्रमित लोगों की संख्या सात पहुंच जाने से नागरिकों मे बेचैनी फैल गयी है।रिपोर्ट मिलने के बाद एसडीएम कौशल कुमार, ईओ सुशील कुमार दोहरे तथा चिकित्सीय टीम ने घर में पहुंचकर एंबुलेंस में बैठाकर मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए भेज दिया। एक ही घर के सात लोगों के संक्रमित मिलने से क्षेत्रीय नागरिक स्तब्ध हो गये।उल्लेखनीय हो कि इसके पहले
शनिवार की सुबह कालपी नगर के एक मुहल्ले के एक  घर के पांच लोगों की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आई थी।फलस्वरूप कालपी नगर में हड़कंप मच गया।आनन फानन में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार की मौजूदगी में चिकित्सीय अधिकारियों की टीम ने घर से पांचो संक्रमितों को एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज भेज दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला उदनपुरा के एक कारोबारी के घर के पांच सदस्यों के 7 मई को सैंपुल मेडिकल कॉलेज में लिए गए थे। शनिवार की सुबह 75 वर्षीय वृद्ध महिला समेत पांच किशोर किशोरियों की कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट मिल गई। फलस्वरूप प्रशासन हरकत में आ गया। पूर्वाह्न 11 बजे एसडीएम कौशल कुमार, सीओ राहुल पांडेय, कोतवाल मानिक चंद पटेल, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, ईओ सुशील कुमार दोहरे, राजस्व निरीक्षक राम भुवन सिंह, चिकित्साधिकारी डॉ. सुंदर सिंह की चिकित्सीय टीम कोरोना संक्रमित के घर में पहुंचे। संक्रमित वृद्ध महिला, 14 वर्षीय दो लड़कियों तथा 12 व 14 वर्षीय  दो लड़कों का एम्बुलेंस में बैठाकर मेडिकल कॉलेज ले गए।
एक साथ 7 लोगों के कोरोना संक्रमित की खबर सुनकर कालपी में चल रहा सुकून का वातावरण बेचैनी में बदल गया।देर शाम तक हकीकत समझने के लिए नगर के वांशिदे  मोबाइल से पुष्टि करने में जुट गये। बाजार में सन्नाटा पसर गया तथा सड़के सूनी हो गई।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर कालपी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
          फोटो -