प्रशासन ने नगर के 25 से अधिक स्थानों में कराई बैरिकेटिंग
चप्पे चप्पे मे पुलिस जवान तैनात प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती
कालपी (जालौन)
कालपी नगर के मुहल्ला उदनपुरा मे एक घर में एक साथ कोरोना संक्रमण के सात मरीज मिलने की वजह से रविवार को प्रशासन सख्त रहा। व्यवसायिक गतिविधियों को रोकने के लिए कालपी की दो दर्जन से अधिक सड़कों तथा गलियों में बैरिकेटिंग लगाकर सख्ती करके बिना बजह घूमने वाले लोगों का आवागमन ठप्प कर दिया गया है। तमाम स्थानों में क्षेत्रीय लोगों ने अपनी-अपनी गलियों में भी बैरीकेटिंग कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार रोड, जुल्हैटी रोड, स्टेशन रोड, फुलपावर चौराहा, बाजार रोड, अमलतास तिराहा चौराहा, उदनपुरा रोड, राजेपुर रोड, अदल सराय रोड तथा नई बस्ती रोड सहित 25 से अधिक स्थानों में रातों -रात उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, सीओ राहुल पांडेय, कोतवाल मानिकचंद पटेल, ई.ओ. सुशील कुमार दोहरे, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार की देखरेख में बल्लियां स्थापित करके बैरिकेटिंग कर दी गई है।बैरीकेडिंग स्थलों में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। प्रशासन ने उदनपुरा मुहल्ले के आसपास के इलाकों में ज्यादा सतर्कता रखी है। लॉक डाउन का सही ढंग से पालन कराने के लिए प्रशासन सख्ती दिखाई।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर कालपी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
अपील - कोराना वायरस से बचने के लिए लाक डाउन का पालन करें तथा शारीरक दूरियां बनाये रखें