<no title>चैकिंग मे फिर पकड़े अवैध बालू लदे ओवरलोड  दो ट्रक 

 


चैकिंग मे फिर पकड़े अवैध बालू लदे ओवरलोड  दो ट्रक 


टीम के तीन दिनो के अंदर चार ट्रक हत्थे चढ़े


चौकी इंचार्ज ने चारों ट्रकों को  सीज कर मुकदमे दर्ज कराया


कालपी (जालौन)
अवैध खनन करके  जोल्हूपुर मोड़़ मे चैकिंग के दौरान ओवरलोड मौरम लादे दो ट्रकों को वुधवार को फिर संयुक्त टीम ने पकड़कर सीज कर दिये। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, सीओ राहुल पांडेय, कोतवाल मानिकचंद पटेल, ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज गोकुल सिंह  जोल्हूपुर मोड़़ राष्ट्रीय राजमार्ग में टीम ने गाड़ियों की चेकिंग की तो ओवरलोड मौरंग लदे दो ट्रक के चालक खनिज रॉयल्टी प्रपत्र एम.एम-11 प्रस्तुत नहीं कर सके। दोनों ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया गया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि दोनों ट्रकों की चलानी रिपोर्ट परिवहन विभाग, खनिज विभाग तथा व्यापार कर विभाग को भेजी गई है।उन्होंने बताया कि दो दिन पहले भी दो ओवर लोड बालू लदे ट्रको को पकड़ कर सीज कर दिया गया था।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर / वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन कालपी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳