बेकाबू ट्रक ने बाइक मे मारी टक्कर, महिला की मौत
कालपी
रविवार की सुबह नगर के बाईपास हाइवे चौराहे मे बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला ने दम तोड़ दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम काशीखेरा निवासी नरायण दास कुशवाहा की पुत्री प्रियंका का विवाह कानपुर में हुआ था।रविवार की सुबह प्रियंका अपने पति नीरज कुमार कुशवाहा के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल नौबस्ता कानपुर नगर के लिए जा रही थी। तभी कालपी के फुलपावर चौराहे मे उरई की ओर से कानपुर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंद दिया।फलस्वरूप विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुँचे टरननंगंज पुलिस चौकी इंचार्ज कमल प्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं टक्कर मारने वाले अज्ञात ट्रक को घटनास्थल से ट्रक चालक भाग जाने मे कामयाब रहा। फिलहाल आरोपी ट्रक व ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।घटना को लेकर काशीखेरा गांव में सन्नाटा छा गया।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर कालपी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
<no title>बेकाबू ट्रक ने बाइक मे मारी टक्कर, महिला की मौत कालपी